भोपाल। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले आने और तीन के स्वस्थ होने के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है। पूरे एक पखवाड़े पहले सक्रिय मामलों की संख्या 25 थी। यानी 15 दिनों में 25 और सक्रिय मामले बढ़ गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल लगभग 6000 सैंपल की जांच में कोरोना के पांच नए मामले प्रकाश में आए। इस बीच तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे। इसके चलते सक्रिय मामले बढ़कर 50 हो गए हैं। सक्रिय मामले कल तक 48 और इसके एक दिन पहले 45 थे।
हालाकि राहत की बात है कि इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु के मामले प्रकाश में नहीं आए हैं। इस बीच पूरे राज्य में कल दस नए मामले प्रकाश में आए और नौ व्यक्ति स्वस्थ घोषित किए गए। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 110 है। सरकार का दावा है कि एक दिन में 56 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गयी है। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के छह करोड़ सत्तावन लाख इन्कानबे हजार से अधिक डोज नागरिकों को लगाए जा चुके हैं।