बाढ़ के कारण 25 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद

राष्ट्रीय

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठावाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक महीने से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 25 लाख हेक्टेयर जमीन में खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2200 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है। सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है। इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि लगभग 14.69 लाख हेक्टेयर जमीन में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे 20.22 लाख किसान प्रभावित हुए हैं।
सूत्रों ने कहा, शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ की वजह से यहां हो रही भारी बारिश से 25 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हुई है, हालांकि संबंधित जिला राजस्व प्रशासन द्वारा अधिक और सही जानकारी एकत्रित किए जाने के बाद आंकड़ा 30 लाख हेक्टेयर तक पहुंचने की आशंका है। बारिश से जिन फसलों को नुकसान पहुंचा है, उनमें ज्वार, बाजरा, कपास सहित बागवानी से जुड़ी उपज शामिल हैं।