पणजी। प्रसिद्ध गीतकार एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने रविवार को कहा कि बच्चों के लिए और अधिक फिल्में बनाने की जरूरत है। श्री जोशी ने युवा फिल्म निर्माताओं से बच्चों के मनोरंजन के लिए अधिक फिल्में बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म पेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बहुत कम फिल्में बनाई जा रही हैं।