हैती में अपहृत 17 मिशनरी सदस्यों में से दो रिहा

अंतर्राष्ट्रीय

वाशिंगटन। हैती में गत अक्टूबर में अपहृत 17 अमेरिकी और कनाडाई मिशनरी के सदस्यों में से दो लोगों को रिहा कर दिया गया है। ईसाई सहायता मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान में कहा,“हैती में अपहृत बंधकों में से दो को रिहा कर दिया गया है। ईश्वर की यह कृपा है। हम केवल सीमित जानकारी दे सकते हैं , लेकिन यह कह सकते हैँ कि रिहा किये गये दो बंधक सुरक्षित हैं।”

उल्लेखनीय है कि 16 अमेरिकी नागरिकों और एक कनाडाई नागरिक का पोर्ट-ऑ-प्रिंस की हाईटियन राजधानी से एक गिरोह ने अपहरण कर लिया था। इनमें पांच पुरुष, सात महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अपहरणकर्ता संभवतः स्थानीय सशस्त्र समूह मावोजो के सदस्य हैं, जो व्यवसाइयों से जबरन वसूली और अपहृत पीड़ितों से फिरौती मांगने के लिए कुख्यात है। गत 19 अक्टूबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बंधकों की रिहाई के लिए 170 लाख डॉलर अथवा प्रत्येक के लिए 10 लाख डॉलर की फिरौती निर्धारित मांगी है।