बंगलादेश में रोहिंग्या समूहों के बीच झड़प में, 7 लोगों की हुई मौत

अंतर्राष्ट्रीय

ढाका। बंगलादेश के कॉक्स बाजार में शुक्रवार को रोहिंग्या शरणार्थियों के दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच झड़प में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। बीडीन्यूज24 ने पुलिस अधीक्षक शिहाब कैसर खान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि उखिया शरणार्थी शिविर में तड़के 4.15 बजे गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हो गए।

श्री खान ने बताया कि घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं मृतकों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों का शिविर के पास स्थित एक क्लीनिक में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। शिविर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।