ब्रॉड 500 विकेट के शिखर पर

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

मैनचेस्टर (वार्ता): इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के शिखर पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज और कुल सातवें गेंदबाज बन गए हैं। 34 वर्षीय ब्रॉड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को क्रैग ब्रेथवेट को आउट कर अपना 500वां शिकार किया और 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। ब्रॉड अपने 140वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं।
ब्रॉड यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जेम्स एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल थी। यह भी दिलचस्प है कि एंडरसन का 500वां शिकार वेस्ट इंडीज के क्रैग ब्रेथवेट थे और ब्रॉड ने भी ब्रेथवेट को अपना 500वां शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के क्लब में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708), भारत के अनिल कुंबले (619), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (589), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) और वेस्ट इंडीज के कोर्टनी वाल्श (519) शामिल हैं। 500 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ब्रॉड अन्य गेंदबाजों से धीमे रहे हैं। मुरली ने 87 टेस्ट, कुंबले ने 105 टेस्ट, वार्न ने 108 टेस्ट, मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट , वाल्श और एंडरसन ने 129 टेस्ट में 500 विकेट पूरे किये जबकि ब्रॉड ने 500 विकेट पूरे करने में 140 टेस्ट लिए। छह फुट पांच इंच लम्बे ब्रॉड ने अपना टेस्ट करियर दिसम्बर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में शुरू किया था। ब्रॉड को विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था जिस पर ब्रॉड ने खासी नाराजगी जताई थी। इंग्लैंड पहला टेस्ट हार गया था। ब्रॉड को दूसरे टेस्ट में टीम में जगह मिली और उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए। इंग्लैंड ने यह मैच जीता। उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लेकर अपनी विकेट संख्या 497 पहुंचा दी। उन्होंने विंडीज की दूसरी पारी में अपना तीसरा विकेट लेने के साथ ही अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। ब्रॉड का पहला विकेट चामिंडा वास, 100वां विकेट प्रसन्ना जयवर्धने, 200वां विकेट क्रिस रोजर्स, 300वां विकेट स्टीवन स्मिथ, 400वां विकेट बीजे वाटलिंग और 500वां विकेट ब्रेथवेट रहे। सबसे कम गेंदों में 500 विकेट पूरे करने के मामले में ब्रॉड तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे मैक्ग्रा और एंडरसन हैं।
500 विकेट लेने में गेंदों की संख्या इस प्रकार है:
25528……… मैक्ग्रा
28150 ………एंडरसन
28430…….. ब्रॉड
28833…….. वाल्श
29511 ………मुरलीथरन
30200……. वार्न
32959……. कुंबले

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *