दलित समुदाय के लोगों ने राहुल का आभार जताया

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। पंजाब से आये दलित समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और अपने समुदाय के नेता श्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कांग्रेस नेता से उनके आवास पर मिलने पहुंचे दलित समुदाय के सभी लोग पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे और उन्होंने पंजाब में पहला दलित मुख्यमंत्री बनाने के लिए श्री गांधी फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि पंजाब में दलित समुदाय इस निर्णय के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहा है।
श्री गांधी ने खुद इस मुलाकात को उत्साहवर्धक तथा दिलचस्प बताया और कहा कि दलित समुदाय के लोगों से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। इस समुदाय के लोगों में मिलकर उनके चेहरे पर उन्होंने जो खुशी देखी है वह उत्साहवर्धक थी, इस वर्ग के हितों के लिए वह हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा, “आज सुबह दलित समुदाय के नेताओं के साथ एक दिलचस्प चर्चा हुई। बारिश हो या धूप, हम समाज के सभी वर्गों के लिए समान अवसर के अपने संकल्प पर कायम रहेंगे।”