अगले साल जून तक जा सकता है भारत का घरेलू सत्र

न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली, (ST News): कोरोना वायरस के कारण भारत का 2020-21 का घरेलू सत्र अगले साल जून तक जा सकता है और रणजी ट्रॉफी का आयोजन उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
भारत के घरेलू सत्र के शुरू होने की अभी कोई तारीख तय नहीं की गयी है और पूरी सम्भावना है कि घरेलू सत्र अगले साल जून तक जा सकता है। बीसीसीआई के एजेंडे में रणजी ट्रॉफी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा और महिला तथा हर आयु वर्ग में कम से कम एक टूर्नामेंट आयोजित करना उसकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकइंफो से कहा, “हम ज्यादा से ज्यादा घरेलू सत्र आयोजित करना चाहते हैं। फिलहाल इसे अभी शुरू कर पाना असंभव है और आईपीएल भी यूएई में जा रहा है लेकिन हम एक कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ेhttps://sindhutimes.in/indian-wrestlers-can-win-3-4-medals-in-olympics-said-by-bajrang/

हम इस साल हर चीज आयोजित नहीं कर पाएंगे और घरेलू सत्र की शुरुआत नवम्बर में जाकर ही हो पाएगी। हमें टूर्नामेंटों को प्राथमिकता सूची में रखना है और रणजी ट्रॉफी इस सूची में सबसे ऊपर है।” अधिकारी ने कहा, “हम इसे मौजूदा प्रारूप में कर पाएंगे या फिर इसमें कटौती होगी, हमें कुछ नहीं पता। हमें यह भी नहीं पता कि हमारे पास कितने समय का विंडो रहेगा। यह इस बात पर निर्भर रहेगा कि हम कब शुरुआत करेंगे और यदि अगले साल मई-अप्रैल में निर्धारित समय पर आईपीएल होता है तो क्या स्थिति रहेगी।” 2019-20 सत्र में पुरुष और महिला के विभिन्न आयु वर्गों में कुल 2036 मैच आयोजित हुए थे। सामान्य स्थिति में सत्र जुलाई-अगस्त में शुरू हो जाता है और मार्च तक चलता है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/