जेसीबी ने लॉन्च किया अपनी मशीनों की एक्सेस रेंज की

व्यापार

नयी दिल्ली। अर्थमूविंग एवं कंस्‍ट्रक्‍शन उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने आज अपने इक्विपमेंट की एक्सेस रेंज को लॉन्‍च किया। इस नई रेंज में 4 इलेक्ट्रिक सिज़र मॉडल, एस1930ई, एस2632ई, एस 3246 ई और एस4046 ई शामिल हैं। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये चार मॉडल फुल रेंज की मशीनों का हिस्सा है, जिसमें आर्टिकुलेटेड और टेलीस्कोपिक बूम मशीनें शामिल हैं। इन्‍हें जयपुर में जेसीबी इंडिया के अत्‍याधुनिक संयंत्र में बनाया जाएगा।

इन इलेक्ट्रिक सिज़र्स के लॉन्‍च के साथ, जेसीबी पर्यावरण हितैषी प्रॉडक्ट्स और टेक्नोलॉजीज के नए युग में प्रवेश कर रहा है। कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने कहा, “भारत के विकास की कहानी हमारे लिए मजबूत बनी हुई है। आने वाले वर्षों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की संभावना है, इसलिए कंस्‍ट्रक्‍शन, रेंटल और अन्य इंडस्ट्रीज विकास के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मार्केट में ‘मेड इन इंडिया’ एक्सेस मशीनों के लिए काफी महत्वपूर्ण अवसर है। इस नई प्रॉडक्ट श्रेणी के साथ, हम ऊंचाई पर काम करने के सुरक्षित विकल्प के साथ एक जरूरी आवश्यकता को पूरा करेंगे।

हमारी सिज़र लिफ्ट के विशिष्‍ट फायदे हैं और इसका श्रेय इसके कई सेंसर और कंट्रोल सिस्टम, जैसेकि टिल्ट सेंसिंग, लोड सेंसिंग, गड्ढों से सुरक्षा और सहज नियंत्रण प्रणाली को जाता है। ये सभी खूबियां मशीनों को सुरक्षित बनाती हैं।” स्वचालित इलेक्ट्रिक सिज़र ऊंचाई पर किए जाने वाले कार्यों के लिए कर्मचारियों और ऊंचाई पर विभिन्न उपकरणों को ले जाने वाले कर्मचारियों को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है। ये लिफ्ट ऊंचाई पर होने वाले किसी भी तरह के काम को संभाल सकती हैं, जिसके लिए सीढ़ी, टावर या मचान की जरूरत होती है। सिज़र लिफ्ट ऑपेटरों को अपना काम जल्दी और संपूर्ण सुरक्षा से करने में सक्षम बनाती है।