‘चीन जल्द से जल्द पी5 की बैठक बुलाना चाहता है’

अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र। चीन ने संरा सुरक्षा परिषद पी5 यानी रूस, चीन, अमेरिका, फ्रांस तथा ब्रिटेन की जल्द से जल्द बैठक बुलाने की इच्छा जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि झांग जून ने कहा है कि रूस चीन और फ्रांस ने संरा सुरक्षा परिषद पी5 की बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन का एजेंडा अभी तक तैयार नहीं किया गया है और इसे आयोजित करने का निर्णय भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में काम जारी रहेगा।