शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम गूगरीपुरा में एक खेत में लगे ट्यूबवेल की मोटर निकालते समय बिजली का करंट लगने से मोटर सुधारने आए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक रावत नामक व्यक्ति की कल करंट लगने से मृत्यु होने की सूचना पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि ट्यूबवेल से मोटर निकालते समय दीपक करंट की चपेट में आ गया।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।