ऐतिहासिक पल है: प्रकाश सिंह बादल

टॉप -न्यूज़

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने तीन कृषि कानून वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को किसानों के लिए ‘ऐतिहासिक पल‘ करार दिया। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि दुनिया भर में किसानों के संघर्ष के इतिहास में यह सबसे बड़ी घटना है। उन्होंने गुरू नानक देव के प्रति आभार व्यक्त किया और खेतों में काम करने वाले हर किसान को बधाई दी।

श्री बादल ने कहा कि यह लोकतांत्रिक सरकारों के इतिहास में पहली बार था कि क्रूर कानून बनाये गये थे वह भी किसानों समेत दूसरे हितधारकों को विश्वास में लिये बिना। किसी सरकार को भविष्य में ऐसी असंवेदनशील और क्रूर हरकत नहीं करनी चाहिए। श्री बादल ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इन किसानों की मौत और लखीमपुर जैसी घटनाएं इस सरकार के चेहरे पर बदनुमा दाग की तरह रहेंगी।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से इन 700 किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी और वित्तीय सहायता मुहैया कराने की मांग की।