भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मरीजों के बीच आज राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0़ 01 प्रतिशत है। श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0़ 01 फीसदी है और पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के सिर्फ 8 नए केस मिले हैं और कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 127 है। उन्होंने बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। प्रदेश में कल कोरोना के 61,937 टेस्ट हुए हैं।