published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई,(वार्ता): निजी क्षेत्र के येस बैंक ने अपनी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) और वित्त पोषण मध्यस्थता क्षेत्र की इकाइयों को बेच दिया है। बैंक ने बताया कि उसने येस एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) लिमिटेड (येसएएमसी) और येस ट्रस्टी लिमिटेड (वाईटीएल) को बेचने के लिए जीपीएल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड के साथ आज पक्का करार किया है। येसएएमसी और वाईटीएल येस बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाइयाँ थीं। उसने दोनों कंपनियों की अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/rupee-18-paise-strong-21august/
बिक्री प्रकिया पूरी होने में आठ महीने से एक साल तक का समय लग सकता है। जीपीएल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी ओक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास है जिसके प्रवर्तक प्रशांत खेमका हैं। येसएएमसी का राजस्व वित्त वर्ष 2019-20 में 33 लाख रुपये रहा था। उसका नेटवर्थ 49.7 करोड़ रुपये था। वाईटीएल का राजस्व और नेटवर्थ शून्य रहा था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/