लखनऊ; कानपुर रोड जाते समय अब आपको यह चिंता नहीं होगी कि लेफ्ट मुडऩे पर लंबे जाम में ïफंस जाएंगे। यहां दिनभर तो जाम रहता ही है, शाम को भयावह स्थिति हो जाती है, जब चौराहा पूरी तरह वाहनों से चोक हो जाता है। अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले और चारबाग रेलवे स्टेशन जाने वाले तो सिर्फ प्रशासन को कोस कर ही रह जाते हैं। अब बाराबिरवा चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। यहां चौराहेे के चारों तरफ दस मीटर चौड़ा फ्री लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा। फ्री लेफ्ट टर्न को चरणवार बनाने का जिम्मा पुलिस उपायुक्त को दिया गया है, जो इस योजना के लिए नामित अधिकारी अपर नगर आयुक्त और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर काम चालू कराएंगे।
यहां बनेगा फ्री लेफ्ट टर्न
- वीआइपी रोड (पकरी का पुल की तरफ से आने वाला यातायात) से कानपुर रोड (बदनाम लड्डू) की तरफ
- बाराबिरवा चौराहे से पारा की तरफ से आलमबाग-चारबाग की तरफ जाने वाले मार्ग पर
- कृष्णानगर से बाराबिरवा जाने वाले मार्ग पर शुलभ कांप्लेक्स को तोड़कर और पुलिस बूथ को हटाकर बनाया जाएगा।
विधानसभा मार्ग पर भी जाम से मिलेगी राहत ;हजरतगंज चौराहे से चारबाग जाने पर बर्लिंग्टन चौराहे पर भी लंबा जाम रहता है। उदयगंज जाने वालों को भी बेवजह इस जाम में फंसना पड़ता है। अब यहां भी फ्री-लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा। ओसीआर से पहले ही यह फ्री-लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा। इसी तरह राणा प्रताप चौराहे के पास फ्री यू टर्न स्ट्रेकर बनाया जाएगा। यह काम नगर निगम को दिया गया है। बंदरिया बाग और लालबत्ती चौराहे (लॉरेटो और माल एवेन्यू चौराहा) पर भी फ्री लेफ्ट टर्न न होने से दिनभर जाम रहता है। वीआइपी मूवमेंट होने के कारण ट्रैफिक रोके जाने से लंबे समय तक लोगों को फंसे रहना पड़ता है। अब इन चौराहों पर कंकरीट बैरियर सात मीटर चौड़ा फ्री लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा। ऐसा होने से बंदरियाबाग चौराहे से कटाई पुल की तरफ जाने वाले यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा। यह काम लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिया गया है।
अहिमामऊ में बनेगा अंडरपास ;बेस्ट प्राइज से अर्जुनगंज अहिमामऊ की तरफ से बड़ी संख्या में यातायात उल्टी दिशा से आते हैं, जिससे जाम तो लगता ही है, दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। अब बेस्ट प्राइज से अहिमामऊ जाने वाले रास्ते को कंकरीट बैरियर से बंद करने की तैयारी है। हालांकि, इस समस्या के समाधान के लिए सब-वे या फिर अंडरपास बनाने का भी सुझाव है। इसकी कार्ययोजना के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात और एनएचएआइ के अधिकारियों की टीम बनाई गई है।
यह भी पढ़ें ;http://ratnashikhatimes.com/stock-market-boom-sensex-shines-585-points-and-nifty-160-points/