published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उच्चतम न्यायालय द्वारा कांग्रेस पार्टी और चीन सरकार के बीच पारस्परिक सहयोग के करार पर हैरानी जताये जाने पर आज मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी देश को जवाब दें कि इस करार के माध्यम से उन्होंने चीन के साथ मिलकर क्या साजिश रची है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस पार्टी एवं चीन सरकार के बीच हुए समझौते पर हैरानी जतायी है। समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी देने वाली श्रीमती गांधी और उनके पुत्र को स्पष्टीकरण देना चाहिए। श्री नड्डा ने यह भी पूछा कि क्या राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले दान के बदले में भारतीय बाज़ार को चीनी उत्पादों के लिए खोला गया था जिससे भारतीय कारोबारी प्रभावित हुए।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/covid-disease-recovery-rate-is-around-68/
भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सात अगस्त 2008 को बीजिंग में श्रीमती गांधी और श्री राहुल गांधी तथा चीन के तत्कालीन उपराष्ट्रपति एवं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य शी जिनपिंग की मौजूदगी में कांग्रेस एवं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर परामर्श एवं आदान प्रदान के करार पर हस्ताक्षर किये गये थे। डॉ. पात्रा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि एक राजनीतिक पार्टी आखिर एक देश की सरकार के साथ इस प्रकार के करार कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने इस विषय को पहले भी उठाया था और जो कहा था, वही उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने भी कहा और हैरानी व्यक्त की कि आखिर एक पार्टी दूसरे देश के साथ ऐसे करार कैसे कर सकती है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/