published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली, (वार्ता): दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर तथा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करते हुए कहा है कि वह एक जादूगर हैं।मोर्कल आईपीएल में कई टीमों के साथ खेले हैं लेकिन उन्होंने चेन्नई के साथ अपना ज्यादातर समय बिताया है। उनके अनुसार चेन्नई की टीम उनके दिल का काफी करीब है। मोर्कल ने क्रैगबज के डिजिटल स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्ज ओ क्लॉक पर चैट शो चैम्पियंज़ में कहा, “मैं उस टीम में हूं जिसका अब भी समर्थन करता हूं और मुझे इस टीम के लिए खेलते हुए काफी आनंद आया है। मेरे लिए चेन्नई की तरफ से खेलना काफी विशेष रहा है।”वह छह वर्षों में चेन्नई के लिए खेलते हुए अक्सर अंतिम एकादश में शामिल रहे थे और इसके कारण उनका कप्तान धोनी से विशेष लगाव हुआ है। मोर्कल ने कहा, “धोनी जानते हैं कि उन्हें कैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हासिल करना है। वह हर खिलाड़ी के साथ एक समान व्यवहार नहीं करते। वह अपने व्यक्तित्व की तरह हर एक खिलाड़ी से अलग तरह से बात करते हैं। मेरे ख्याल से यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/vivo-withdraws-from-ipl-title-sponsor-this-year/
मोर्कल ने धोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें उदाहरण पेश करने वाला कप्तान बताया। यह पूछे जाने पर कि वह एक शब्द में पूर्व भारतीय कप्तान का किस प्रकार वर्णन करेंगे, इस पर उन्होंने धोनी को जादूगर करार दिया।आईपीएल की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि 2012 में विराट कोहली की बेंगलुरु टीम के खिलाफ चेन्नई की तरफ से खेलते हुए उनके द्वारा बनाए गए छह गेंदों में 28 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस पारी ने उन्हें आईपीएल का विस्फोटक खिलाड़ी बनाया था।टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर मोर्कल ने कहा, “टीम में इन खिलाड़ियों के शामिल रहने से आप थोड़े नर्वस रहते हैं। एक युवा खिलाड़ी के लिए यह पहली बड़ी चुनौती होती है। दूसरी चुनौती यह है कि आप खेल रहे हैं। मैंने इसका अनुभव किया है।” उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना एक कठिन काम है। मोर्कल ने कहा, “मुझे याद है कि युवा खिलाड़ी के तौर पर मेरा घरेलू सत्र अच्छा बीता था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने एक अलग तरह का अनुभव और चुनौती है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/