published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
कोलकाता,(वार्ता): बहुचर्चित वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। वेब सीरीज उत्तर भारत के मिर्जापुर के पृष्ठभूमि पर बनी अपराधिक ड्रामा है। ‘मिर्जापुर’ की पहली सीरीज में भारत के ग्रामीण इलाकों में पनप रहे अपराध की दुनिया के काले सच को काफी रोमांचक ढंग से सामने रखा गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा ने दमदार भूमिका निभाई। दूसरे सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्युली और ईशा तलवार भी दिखेंगे। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजनल की प्रमुख अपर्णा पुरोहित कहती हैं, “मिर्जापुर वास्तव में हमारे लिए एक गेम-चेंजर रहा है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sonu-sood-will-arrange-a-house-for-20-thousand-laborers/
इस शो के माध्यम से भारतीय दर्शकों को कहानी देखने का एक अलग प्लेटफाॅर्म प्रस्तुत किया है। इसके पात्र लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गए हैं। हम निश्चित हैं कि सीजन 2 की कहानी भी हमारे दर्शकों पर छाप छोड़ेगी।” एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, “मिर्जापुर केवल दर्शकों के लिए सीमाओं को तोड़ने के बारे में नहीं था, बल्कि प्रामाणिकता को खोए बिना भारत की भीतरी इलाकों से रोमांचक कहानियों को लाना हमारी बड़ी जीत रही।” अमेजन ओरिजिनल सीरीज एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने इस सीरीज को बनाया है और यह दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से लॉन्च होगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/