20 हजार मजदूरों के लिए घर का इंतजाम करेंगे सोनू सूद

न्यूज़ मनोरंजन

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुंबई,(वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद 20 हजार मजदूरों के लिये घर का इंतजाम करने जा रहे हैं। सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने इस संकट की घड़ी में लोगों की हर संभव मदद की है। सोनू ने प्रवासी मजदूरों का आर्थिक संकट दूर करने के लिए पहले ‘प्रवासी रोजगार’ जॉब पोर्टल शुरू किया था। अब वह उन 20 हजार कर्मचारियों को रहने की जगह मुहैया कराएंगे, जिन्होंने नोएडा में एक गारमेंट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sanjay-kapoors-daughter-shanaya-kapoor-will-debut-in-bollywood/

इसकी घोषणा सोनू सूद ने की है सोनू सूद ट्वीट किया, “मुझे अब 20 हजार प्रवासियों के लिए रहने की जगह पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें प्रवासी रोजगार के माध्यम से नोएडा में गारमेंट फैक्ट्री में नौकरी प्रदान की गई है। एनएइसी अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन से हम इस नेक कार्य के लिए 24 घंटे काम करेंगे।” सोनू ने अपने फोटो के साथ एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरा वादा रोजगार के साथ अब घर भी, 20 हजार प्रवासी भाई-बहनों के रहने की व्यवस्था तैयार।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/