published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
दुबई,(वार्ता): इंग्लैंड में वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज दर्शकों के बिना खेली गयी है लेकिन आईपीएल की मेजबानी कर रहे अमीरात क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि 19 सितम्बर से होने वाले आईपीएल में दर्शकों की मौजूदगी रहेगी। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आईपीएल के आयोजन की सहमति मिलने के बाद से अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस टी-20 लीग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 53 दिन तक चलने वाले आईपीएल के मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/ipl-released-new-logo-dream-11-ipl/
यूएई में स्टेडियम में आईपीएल के दौरान भारत जैसा उत्सव जैसा माहौल बनाना तो मुश्किल होगा क्योंकि कोरोना के खतरे को देखते हुए मैच जैव सुरक्षा वातावरण में खेले जाएंगे। अमीरात क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि मैचों में दर्शकों की उपस्थिति रहेगी और इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे और यह भी तलाशेंगे कि दर्शकों के लिए किस तरह के प्रोटोकॉल की जरूरत पड़ेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड भारतीय बोर्ड से भी दर्शकों की जरूरत के बारे में बात करेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/