बरेली में कंटीले तार से दो युवकों की मौत

टॉप -न्यूज़ नोएडा प्रदेश

Published by Rajni Rai

बरेली।  उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर इलाके के गांव लौंगपुर के पास बिलहरा रोड पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खेत पर लगे ब्लड वाले तारों पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक :ग्रामीण: राजकुमार अग्रवाल ने आज कहा कि ग्राम लौंगपुर निवासी अनुभव सिंह और गौतम सिंह रविवार की रात मोटरसाइकिल से अपने खेत पर जंगली जानवरों से रखवाली के लिए जा रहे थे। सड़क पर पहुंचते ही बिलहरा की तरफ से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक सड़क किनारे खेत में लगे ब्लड वाले तारों पर जाकर गिरे जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए एक युवक की गर्दन तो दूसरे के पेट पर गंभीर चोटें आई ।

पुलिस ने दोनों युवकों को बरेली भेजा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया । हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया । पुलिस चालक की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी देखेंhttp://–https://sindhutimes.in/a-mini-truck-engulfed-the-car-in-the-arjunganj-area-of-uttar-pradeshs-capital-lucknow-in-the-early-hours-of-sunday/ FacebookTwitterEmailWhatsAppShare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *