सचिवालय में नौकरी दिलाने वाले ठग गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरजगंज क्षेत्र की पुलिस ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रूपया ऐठने वाले ठग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

file

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि लोगों से रूपया ऐठकर सचिवालय में फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह के एक सदस्य अमित कुमार शुक्ला को जीपीओ पार्क से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया ठग लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के आदमपुर विरकम्भा का निवासी है। उसके पास से विभिन्न पदों के नियुक्ति पत्र, फर्जी प्रवेश पत्र , स्टाप्त पेपर तथा अन्य सामान बरामद किया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/