published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे का कहना है कि आईपीएल का 13वां सत्र उनके लिए नयी शुरुआत जैसा है। रहाणे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे और उन्हें पिछले साल नवंबर में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था। रहाणे राजस्थान के लिए 2011 से खेलते थे और वह राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। रहाणे इससे पहले मुंबई इंडियंस और पुणे के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली आईपीएल की उनकी चौथी टीम है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, “इस साल का आईपीएल मेरे लिए नयी शुरुआत है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/258-players-selected-for-topps-junior-25-thousand-monthly-allowance/
मैं इस सत्र के लिए काफी उत्साहित हूं।” उन्होंने हाल ही में कहा था खिलाड़ी आईपीएल के लिए संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) पहुंचने के साथ ही दो-तीन दिन में कोरोना प्रोटोकॉल में ढल जाएंगे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल का आयोजन इस साल 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक यूएई में होना है। रहाणे ने कहा, “हम उनके प्रशंसको को मिस करेंगे। वे हमारे लिए सबकुछ हैं। जब वे स्टेडियम में आकर हमारा समर्थन करते हैं इससे अच्छा लगता है औऱ हमें प्रेरणा मिलती है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/