दिल्ली में सुबह-शाम ठिठुरन, सर्द हवाओं के बीच दोपहर में धूप से राहत, और गिरेगा पारा

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़

पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ाई। दिन में धूप निकलने के कारण दोपहर थोड़ी राहत भरी जरूर रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को भी पारा लुढ़केगा और दिल्ली एनसीआर के लोगों को कंपकंपी महसूस होगी। हालांकि दो दिन बाद ठंड से राहत मिल सकती है। 21 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दिल्ली पहुंचने वाली हवा दक्षिण दिशा से चलेंगी। जिससे न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने दिल्ली के सफदरजंग में शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम क्रमश: 4.4 और 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में अधिक गिरावट न होने और धूप निकलने के कारण दोपहर में लोगों को राहत मिली। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 98 फीसदी और न्यूनतम 38 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं पिछले कुछ दिनों के मुकाबले सुबह के समय कोहरे से भी लोगों को राहत मिली। सुबह 8 बजे तक दृश्यता का स्तर 1500 मीटर दर्ज किया गया जो हल्की श्रेणी में आता है।

मुंगेशपुर 2.7 डिग्री पर सबसे ठंडा
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मुंगेशपुर सबसे कम 2.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। वहीं आया नगर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड 3.8 डिग्री सेल्सियस, पालम 4.4 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम 4 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

यह भी देखे;http://amazon.in/Ossoro-French-Vanilla-Flavour-30/dp/B078HKYK7H/

21 से ठंड से थोड़ी राहत
स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता न के बराबर है। जिस कारण पहाड़ों पर बर्फबारी थमने के बाद उत्तर की दिशा से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली के न्यूनतम तापमान को लगातार 5 डिग्री सेल्सियस से कम रख रही हैं। 21 दिसंबर के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार बने हैं जिससे हवा का रुख दक्षिण दिशा की ओर हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी व सर्दी से राहत मिलेगी।

यह भी देखे;https://sindhutimes.in/actress-and-shiv-sena-leader-urmila-matondkar-said-that-women-are-easily-targeted-in-the-world-of-politics-but-it-is-important-for-them-to-remain-focused/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *