नई दिल्ली, आज यानी शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा 95.46 फीसद है। देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पहुंच गई वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है और हमारे पास 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण की क्षमता होगी।
हमारी मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45 फीसद है। पूरे भारत में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इस साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस आइसोलेशन और स्वदेशी टीका विकसीत किया गया है जो 6 से 7 महीने के अंदर भारत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने में समर्थ होगा।
यह भी देखे;https://www.amazon.in/Froods-Candy-Khatti-Chulbuli-Tamarind/dp/B089QHMCW9/
देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति
देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं। इनमें से 95 लाख 50 हजार से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 347 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,45,136 हो गई है। वहीं देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख रह गई है।
देश में लगातार 12 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या चार लाख से कम है। अभी 3,08,751 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.14 फीसद है। आंकड़ों के अनुसार 95 लाख 50 हजार 712 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.46 फीसद हो गई है। वहीं कोरोवा वायरस से मृत्यु दर 1.45 फीसद है।