कासगंज में बालक का अपहरण ,40 लाख की मांगी फिरौती

अपराध इमेज गैलरी उत्तर प्रदेश न्यूज़

Published by Aprajita

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/police-filed-a-case-against-aimim-state-president-shaukat-ali-in-connection-with-collecting-mob-in-violation-of-section-144-and-kovid-protocol-in-utraula-kotwali-area-of-balrampur-in-uttar-pradesh/

बॉलीवुड से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/sridevi-kapoor-the-younger-daughter-of-late-bollywood-actress-sridevi-and-filmmaker-boney-kapoor-is-expected-to-make-her-bollywood-debut-soon/

कासगंज; उत्तर प्रदेश के कासगंज में दस साल के बच्चे का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया । अपहरण् कर्ताओं ने आज उसके माता पिता से 40 लाख की फिरौती मागी और नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी ।अपहरण कर्ताओं के फिरौती मांगने का ऑडियो भी वायरल हो गया है । लोकेश नामक बच्चे का कल सुबह खेलने जाने के बाद हुआ अपहरण कर लिया गया था ।कासगंज में बालक का अपहरण ,40 लाख की मांगी फिरौती

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/officers-of-uttar-pradesh-animal-medical-council-met-agriculture-production-commissioner-alok-sinha-and-submitted-a-letter-of-demand-for-immediate-implementation-of-the-agreement-on-medical-parity-wit/

पुलिस ने पिता किशनवीर की तहरीर पर कासगंज के सिढ़पुरा थाने में आईपीसी की धारा 363 के तहत अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है । मामला थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव पिथनपुर का है ।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने आज यहां कहा कि अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर टीमें गठित कर अपह्रत बच्चे की तलाश शुरू कर दी गयी है। बच्चे का कल अपहरण हुआ था और अपहरणकर्ताओं ने आज उसके पिता को फिरौती के लिये फोन किया ।

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *