दंगों पर आधारित फिल्म ;चीरहरण का ट्रेलर लांच

इमेज गैलरी मनोरंजन

Published by Aprajita

बॉलीवुड से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/sridevi-kapoor-the-younger-daughter-of-late-bollywood-actress-sridevi-and-filmmaker-boney-kapoor-is-expected-to-make-her-bollywood-debut-soon/

मुंबई; पैनोरामा स्पॉटलाइट और ट्विस्टर एंटरटेनमेंट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म चीरहरण का ट्रेलर लांच कर दिया गया है।जाट आरक्षण आंदोलन और हरियाणा दंगों पर आधारित फिल्म चीरहरण का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म वर्ष 2016 में हुई जघन्य हिंसा को दर्शाती है। पैनोरामा स्टूडियोज़ के निर्देशक और निर्माता अभिषेक पाठक ने कहा, “हमें बेहद ख़ुशी है कि हमने दर्शकों के समक्ष चीरहरण का ट्रेलर प्रस्तुत किया है। यह डॉक्यूमेंट्री मानवीय संघर्षों से सीखे गए पाठों को याद करने की दिशा में एक प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि हम उन तथ्यों और करुणा पर प्रकाश डालने में सक्षम रहे हैं जो उस समय की आवश्यकता थी। ”

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/officers-of-uttar-pradesh-animal-medical-council-met-agriculture-production-commissioner-alok-sinha-and-submitted-a-letter-of-demand-for-immediate-implementation-of-the-agreement-on-medical-parity-wit/

जयदीप अहलावत ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए कहा कि, “भविष्य में होने वाली घटनाओं और हिंसा से बचने के लिए हमें एक बार फिर 2016 में हुए हरियाणा के दंगों को देखना चाहिए और उन घटनाओं से कुछ सबक सिखाना चाहिए। चीरहरण का ट्रेलर लांच कर मै सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक सबक है कि सामंजस्य का अभाव किसी भी राज्य और राष्ट्र के लिए क्या कर सकता है। मैं निर्देशक, कुलदीप रुहिल और उनकी टीम को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज़ के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यह सराहनीय है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए सच्ची घटना को सामने लाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि हम सभी अपने क्षुद्र मतभेदों से ऊपर उठकर शांति को पाएं।”

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/national-president-of-al-imam-welfare-association-india-imran/

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/national-president-of-al-imam-welfare-association-india-imran/

निर्देशक कुलदीप रुहिल ने कहा, “वर्तमान परिदृश्य में जाट आरक्षण आंदोलन के संघर्षों को देखना बहुत महत्वपूर्ण है। हम अतीत की जटिलताओं को दोहरा रहे हैं क्योंकि हम यह भूल गए हैं कि यह क्यों और कैसे हुआ। परिणाम स्वरूप यह डॉक्यूमेंट्री जाट आरक्षण आंदोलन और उन मै हुए दंगों को फिर से दर्शाने की कोशिश करती है। हम आशा करते हैं कि हमारा प्रयास दर्शकों को सत्य की तलाश करने और उससे सीखने के लिए प्रेरित करने में योगदान करेगा। 

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/press-cinematographer-manoj-devgan-who-has-been-associated-with-photo-journalism-for-a-long-time-died-today-in-meerut-on-28-december-2020/

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/