धनलक्ष्मी ने तोडा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूज़ स्पोर्ट्स

Publishedn buy Muzna Fatima

पटियाला,(एजेंसी)। मंगलवार को 100 मीटर में दुती चंद को हराने वाली तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी ने 24वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरूवार को महिलाओं की 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में 23.26 सेकंड का नया मीट रिकॉर्ड बना दिया।

धनलक्ष्मी ने सेमीफाइनल में असम की हिमा दास पर जीत ने उन्हें भारत की आल टाइम लिस्ट में टॉप 10 में पहुंचा दिया है। तमिलनाडु की अर्चना सुसीधरण ने अपनी सेमीफाइनल हीट 24.07 सेकंड में जीती जिसने अच्छे फ़ाइनल की सम्भावना बढ़ा दी है। हिमा दास (23.10) और अर्चना (23.18) का समय हालांकि उनसे तेज रहा लेकिन धनलक्ष्मी ने उनसे भी तेज समय निकालकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। धनलक्ष्मी के समय ने पीटी उषा के 23 साल पुराने चेन्नई में बनाये गए 22.80 सेकंड के मीट रिकॉर्ड में सुधार कर डाला।

इस बीच लम्बे ब्रेक के बाद वापसी कर रही स्वप्ना बर्मन ने 5636 अंकों के साथ हेप्टाथलन का स्वर्ण पदक जीत लिया मरीना जॉर्ज (केरला ) को दूसरा स्थान मिला।

पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में हरियाणा के कृष्णा कुमार ने हिमाचल प्रदेश के अंकेश चौधरी की चुनौती पर आखिरी 100 मीटर में काबू पाते हुए जीत हासिल की। महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दिल्ली की चंदा ने दो मिनट 2.57 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकलते हुए जीत हासिल की।

चंदा का समय टिंटू लूका के 17 अगस्त 2016 को रियो ओलम्पिक में निकले गए 2:00.58 के समय से तेज था लेकिन वह 1:59.50 के ओलम्पिक क्वालिफिकेशन समय से दूर रहीं।

यह भी पढ़ें-विराट और बटलर ने किया रैंकिंग में सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *