published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
कुशीनगर,(ST News): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ना सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया है और गन्ना किसानों किसी प्रकार की त्रुटि 30 अगस्त तक ठीक करा सकते हैं।
जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के किसानों का गन्ना सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। जो गन्ना विभाग के आंकड़े केनयूपी.इन एवं ई-गन्नाएप पर उपलब्ध है, जिसे किसान गन्ना सर्वेक्षण देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसी किसान के गन्ना सर्वे सम्बंधित आंकड़ों में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो 25 जुलाई से लेकर आगामी 30 अगस्त तक ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रर्दशन में अपने गन्ना पर्यवेक्षक (सर्किल प्रभारी) से संपर्क कर उसे ठीक करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/21-foreign-nationals-kyrgyzstan-left-for-their-country/
श्री सिंह ने बताया कि किसी किसान द्वारा अपने भू.जोत का अभिलेख एवं घोषणा पत्र जमा नहीं किया जाता है तो उसका सट्टा संचालित नहीं किया जा सकेगा। इस गन्ना सर्वेक्षण पडताल के बाद समिति के नये सदस्य आगामी 30 सितम्बर तक बनाये जायेगें। उन्होंने बताया कि अगर किसी किसान को अपने गन्ने की पैदावार जनपद की औसत पैदावार से अधिक प्रतीत होती है तो वह कृषक गन्ना समिति में संपर्क कर उपज बढोत्तरी का शुल्क जमा कर रसीद 30 सितम्बर तक प्राप्त कर ले।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/