इटावा में तीन तस्कर गिरफ्तार ,गोवंशीय पशु कराये मुक्त

अपराध उत्तर प्रदेश न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

इटावा (वार्ता): उत्तर प्रदेश की इटावा जिला पुलिस ने वैदपुरा क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुछ गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कल रात वैदपुरा पुलिस छिमारा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी।

 

यह भी पढ़ेंhttps://sindhutimes.in/bar-council-aid-to-advocates/

उसी दौरान मिनी ट्रक सवार तीन पशु तस्करो महाराष्ट्र निवासी मुकेश गजानन खरचे , अनिल काशीनाथ खरचे और इटावा निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। उनके वाहन से नौ गाय, तीन बझडे, बैल आदि के अलावा 104400 की नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद किये ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों को आज जेल भेज दिया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/