स्टोक्स से भारत में किसी की तुलना नहीं की जा सकती: गंभीर

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

नयी दिल्ली, (Varta): भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दुनिया के नंबर एक आलराउंडर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की प्रशंसा करते हुये कहा है कि वर्तमान समय में उनसे भारत में किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी की तुलना नहीं की जा सकती।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर स्टोक्स की तारीफ करते हुये कहा, “आप वर्तमान में स्टोक्स के साथ भारत में किसी की तुलना नहीं कर सकते। बिलकुल नहीं, क्योंकि स्टोक्स का अपना अलग स्तर है। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में जो किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसा किया है। भारत को छाेड़ दें, वर्तमान में विश्व क्रिकेट में भी कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनके आसपास भी हो।”

यह भी पढ़ें https://sindhutimes.in/sonus-first-break/
उन्होंने कहा, “प्रत्येक कप्तान का यह सपना होता है कि स्टोक्स जैसा खिलाड़ी उसकी टीम में हो, चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिल्डिंग, वह (स्टोक्स) हर क्षेत्र में लीडर हैं। आपको वास्तव में एक लीडर होने के लिए एक लीडर बुलाये जाने की जरूरत नहीं है। आपको कप्तान होने के लिए कप्तान कहलाये जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने प्रदर्शन से भी एक लीडर बन सकते हैँ। मेरा मानना है कि ऐसे बहुत से खिलाड़ी रहे होंगे जो स्टोक्स जैसा बनना चाहते होंगे लेकिन दुर्भाग्यवश विश्व क्रिकेट में उनके जैसा इस समय कोई नहीं है।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *