published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
इटावा,(ST News): उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर इलाके में पुलिस गिरफ्तारी के दौरान पुष्पेंद्र दोहरे की आग से जलकर मौत को लेकर समाजवादी पार्टी ने पुलिस को कठघरे में में खड़ा करते हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ देने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव शुक्रवार को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ में पीड़ित पुष्पेंद्र दोहरे के घर पर पहुंचे। पुष्पेंद्र दोहरे के घर जाकर कर ढांढस बंधाया। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ठोको नीति अभियान का एक हिस्सा है । उत्तर प्रदेश पुलिस निरंकुश होती जा रही है । दलितों मजलूमों व कमजोर वर्गों के लोगों पर अत्याचार चरम पर है। समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो पूरा हिसाब चुकता किया जाएगा। उन्होंने कहा पुलिस ने पुष्पेंद्र कांड में जो अमानवीय चेहरा दिखाया वह शर्मनाक है, ना तो उसकी पत्नी को ना उसकी मां को मरने के बाद चेहरा तक नहीं देखने दिया । चुपके से पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर दी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/strict-action-on-black-marketing-of-fertilizer-shahi/
गौरतलब है कि 19 अगस्त को महेवा चौकी पुलिस मृतक पुष्पेंद्र के घर उसे पकड़ने के लिये दबिश देने गई थी । जहां उसने पुलिस से बचने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया था । बाद में मिनी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी । परिजनों का आरोप है कि मृतक पुष्पेंद्र को खुद पुलिस ने पेट्रोल डालकर जलाया था अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस ने तरह-तरह के हथकंडे अखितयार किये थे। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुष्पेंद्र इतना शातिर अपराधी भी नहीं था जो पुलिस ने उसके साथ क्रूरता दिखाई पुलिस ने उसके भाई को थाने में कौन सी कानूनी धारा के तहत बंद किया था । यह उसकी हिटलर साईं का नमूना है। उन्होंने प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि तथा मृतक की विधवा पत्नी रुचि को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतक पुष्पेंद्र दोहरे के परिवार को यदि न्याय न मिला तो समाजवादी पार्टी इस पूरी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगी । उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है हर संभव मदद देने को तैयार है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/