published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई,(वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करने की लोगों से अपील की है। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद लोगों का मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू लोगों की हर संभव मदद कर चुके हैं। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया। विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस घर लाए, किसी को ट्रैक्टर तो किसी को दवा देकर सोनू ने जरुरतमंदों की भरपूर सहायता की। सोनू इस बार लोगों से कुछ मांग रहे हैं।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/smile-foundation-opens-international-office-in-us/
सोनू सूद ने ट्वीट कर लोगों को कहा है कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें। सोनू सूद ने ट्वीट किया, “आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो जरुरतमंदों की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जाएगी।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/