published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
लखनऊ, (ST News): उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को आगरा से एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 273़ 78 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 लाख रूपये आंकी गयी है। एसटीएफ सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि एस0टी0एफ0 ने आगरा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राजीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को आगरा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 273.78 किग्रा मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम ने आगरा के ताजगंज क्षेत्र के रमाड़ा होटल कट फतेहाबाद रोड पर तड़के मादक प्रर्दाथ तस्कर हनुमान प्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 273.78 किग्रा मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद किया गया। वह छत्तीसगढ़ में रायगढ जिले के कोतरा रोड क्षेत्र के आशीर्वाद कालोनी का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करायी जा रही है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/