published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
फर्रूखाबाद,(ST News): उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रोडवेज की सीट के नीचे रखा बैग लेकर टप्पेबाज ले उड़ा,जिसमें छह किलो चांदी की बिछिया थी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर के शुक्लागंज निवासी सरार्फ कारीगर भीमकुमार बैग में छह किलो चाँदी के बिछिया कानपुर से लेकर बरेली निवासी सर्राफ अमरीश को देने जा रहा था। भीमकुमार चुन्नीगंज बस स्टेशन से वह रोडवेज बस से बरेली के लिए रवाना हुआ था।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/foundation-stone-for-the-construction-of-temple-big-saint/
बस जब फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र में बस स्टेशन अड्डे पहुंची। तो चाँदी बिछिया कारीगर ने किसी काम से बस से नीचे उतरा और अपना बैग सीट पर ही छोड़ गया। इसी बीच कोई टप्पेबाज उसका बैग ले उड़ा । उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/