फर्रूखाबाद में चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की अफीम बरामद

अपराध उत्तर प्रदेश न्यूज़ फरुखाबाद

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

फर्रूखाबाद, (ST News): उत्तर प्रदेश की फर्रूखाबाद जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की अन्तर्राज्जीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस किलो अफीम बरामद की,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थ एवं नाजयज असलाहों का धंधा करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत फर्रूखाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय पुलिस बल के साथ आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे सातनपुर मण्डी के निकट चेकिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/six-kg-silver-sheet-blown-away-in-farrukhabad/

उसकी दौरान एक कार की तलाशी लेने पर दस किलो अफीम बरामद की। मौके से चार तस्करों बरेली के शेखपुरा निवासी तेजपाल,रतनेश और महिपाल के अलावा बदायूं के फजलगंज बेहटा के कौरेरा गांव निवासी भानूप्रताप को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ये लोग अफीम लेकर बरेली जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/