published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
बागपत,(ST News): उत्तर प्रदेश के बागपत में कोरोना संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए चार सितंबर से सीरो सर्वे शुरू होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके टंडन ने आज यहां कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों का गठन कर दिया गया है। सर्वे के दौरान एक हजार से अधिक लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा। राज्य सरकार प्रदेश के कोरोना प्रभावित 11 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की सही संख्या का पता करने के लिए सीरो सर्वे करने जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित की गई सर्वे के लिए दस टीमों में एक डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, आशा और एक एएनएम काम करेंगी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/fourth-suicide-in-24-hours-in-gautam-buddha-nagar/
ये चिंहित किए जाने वाले क्षेत्रों के घरों से खून का सैंपल लेंगे। सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू) के विशेषज्ञों की निगरानी में यह सीरो सर्वे होगा। एक इलाके में करीब डेढ़ हजार व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी। सीरो सर्वे से एंटीबॉडी विकसित होने का पता लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक केस जिन क्षेत्रों में मिले हैं, उन क्षेत्रों में इस सर्वे को वरीयता के आधार पर किया जाएगा। हर कंटेनमेंट जोन में कम से कम पांच व्यक्तियों का सैंपल जरूर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीरो सर्वे से यह पता लगाने में मदद होगी कि किस अनुपात में आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/