शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

न्यूज़ राजनीती व्यापार

Published By Anant Bhushan 

मुंबई।  देश में कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट और विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में आज एक फीसदी से अधिक की शुरुआती तेजी रही।

बीएसई का सेंसेक्स 367.59 अंक की बढ़त के साथ 37,756.25 अंक पर खुला और करीब 422 अंक चढ़ता हुआ 37,810.37 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.60 अंक की मजबूती के साथ 11,140.85 अंक पर खुला और लगभग 128 अंक की बढ़त बनाता हुआ 11,177.95 अंक तक चढ़ा।

मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली और तेज रही। आईटी, टेक और दूरसंचार समूहों को छोड़कर अन्य सभी समूहों में लिवाली हावी रही। सेंसेक्स में ओएनजीसी का शेयर पांच प्रतिशत, बजाज फाइनेंस का साढ़े तीन प्रतिशत और एनटीपीसी का तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहा। इंफोसिस, टीसीएस और भारती एयरटेल में गिरावट रही।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 353.13 अंक यानी 0.94 प्रतिशत ऊपर 37,741.79 अंक पर और निफ्टी 109 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,159.25 अंक पर रहा।

देश में कोविड-19 के नये मामलों में गत एक सप्ताह से जारी गिरावट से अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में विश्वास मजबूत हुआ है। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों में पर साफ तौर पर देखा गया। अन्य एशियाई बाजारों में शुरुआती तेजी से भी निवेश धारणा मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *