भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड(सेल) ने अगस्त की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने अगस्त माह की बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी ने आज बताया कि उसने अगस्त में 14.34 लाख टन बिक्री की जो अब तक किसी भी वर्ष अगस्त महीने में हुई सर्वाधिक बिक्री है। कोविड-19 के चलते हुये लॉकडाउन के बाद से कंपनी लगातार बिक्री के बेहतर आँकड़े दर्ज कर रही है, जिसकी शुरुआत जून 2020 से हुई। सेल ने अगस्त 2019 में 10.60 लाख टन की बिक्री की थी जो इस वर्ष अगस्त में करीब 35 प्रतिशत बढ़कर 14.34 लाख टन पर पहुँच गई। इसमें घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 12.40 लाख टन रही। निर्यात में 250 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1.94 लाख टन पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/banks-should-prepare-debt-restructuring-plan-by-september15-sitharaman/

विक्रय में बढ़ोत्तरी के कारण कंपनी का राजस्व संग्रह बढ़ा है जिससे उधारी कम करने में मदद मिली है। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “ हमने कोरोना महामारी के बाद और मजबूत होकर उभरने का संकल्प लिया था। सेल के मौजूदा विक्रय के आंकड़े दर्शाते हैं कि पूरा सेल साथ मिलकर इस संकल्प को पूरा करने में लगा हुआ है। देश की अर्थव्यवस्था के सामान्य होने के साथ ही हम बाजार मांग बढ़ने को लेकर बेहद आशान्वित थे। शुरुआती झटकों के बावजूद, बाज़ार खुलने के बाद, हमने बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन की अपनी सुनियोजित रणनीति से बाज़ार के रुख का लाभ उठाया।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *