देश विदेश में रामभक्त 5 अगस्त को 11.30 से 12.30 तक भजन कीर्तन करें : चंपत राय

उत्तर प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

अयोध्या,(ST News): श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने देश विदेश में रहने वाले रामभक्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के अवसर पर दिन में 11.30 बजे से 12.30 बजे के बीच अपने अपने घर या मंदिर में परिवार सहित भजन पूजन कीर्तन करें।


श्री चंपत राय ने यहां एक बयान में लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री श्री मोदी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा और दूरदर्शन एवं अन्य सभी टीवी चैनल उसका सीधा प्रसारण करेंगे ।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/uttar-pradesh-governor-science-tech/
उन्होंने कहा कि उस दिन भारत एवं अन्य देशों में निवास करने वाले सभी रामभक्त और सभी सन्त महात्मा अपने मठ मन्दिर आश्रम में, अन्य सभी श्रद्धालु अपने घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मन्दिर में सामूहिक बैठकर प्रातः 11.30 बजे से 12.30 बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान के समाज के लिए सम्भव हो, व्यवस्था हो सके तो किसी बड़े सभागार या हाल में टेलीविज़न या स्क्रीन द्वारा अयोध्या का पूजन कार्यक्रम अपने स्थान के समाज को दिखाने की योजना करें।
उन्होंने कहा कि अपना घर ,मोहल्ला ,ग्राम ,बाज़ार ,मठ मन्दिर,आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा करें एवं प्रसाद वितरण करें तथा सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें। अपनी सामर्थ्य के अनुसार मन्दिर निर्माण के लिए दान का संकल्प करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है अतः लोग अपने घर पर ही उत्सव मनायें।
श्री चंपत राय ने कहा कि लोग कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह संदेश समाज में अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार के सभी साधनों के प्रयाेग करने की भी सलाह दी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *