विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता देश की जरूरत : आनंदीबेन

उत्तर प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लखनऊ 26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता देश की जरूरत है और तकनीक और शोध के बल पर दुनिया के सामने खड़ा हुआ जा सकता है।


श्रीमती पटेल ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थापना दिवस समारोह आत्ममंथन का अवसर होता है। आत्ममंथन से कमियों को दूर कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय डा कलाम के सपनों के अनुरूप उच्चकोटि के शोध कार्यों को करे। शोध आज की आवश्यकता है और यही देश और दुनिया को बचायेंगे।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/naydus-message-to-people-of-country/
राज्यपाल ने कहा कि आज के इस दौर में देश का विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब हम तकनीक और शोध के क्षेत्र में बेहतर करेंगे तभी हम विश्व के समक्ष खड़े हो सकेंगे। वोकल फार लोकल के दृष्टिगत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना आवश्यक है तभी देश आगे बढ़ेगा। हमारे विश्वविद्यालयों को रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से विशाल राज्य है। जनसंख्या का एक बड़ा भाग हमारे युवाओं का है, जिन्हें उच्च एवं तकनीकी युक्त शिक्षा प्रदान करना सरकार एवं हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारे विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस युग मे स्थापित होने के लिये विशेष प्रयास करने होंगे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://-http://ratnashikhatimes.com/