Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/double-role-will-play-khan/
पुड्डुचेरी ; पुड्डुचेरी प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त डॉक्टरों की पर्ची के बिना मेडिकल स्टोरों पर खासी और बुखार की दवाइयों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है।केंद्र शासित प्रदेश के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टी अरुण ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा कि खांसी, बुखार, सर्दी, सांस लेने में तकलीफ और कोरोना के अन्य लक्षणों के इलाज से सम्बंधित कोई भी दवा को आम जनता को यहां की मेडिकल स्टोरों पर नहीं बेचा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त डॉक्टरों द्वारा जारी पर्चा दिखाने के बाद ही मेडिकल दूकान वाले आम जनता को ये दवाइयां बेच सकेंगे। सभी मेडकल स्टोरों और डिस्पेंसरियों को नजदीक के कोविड केंद्रों की सूचना संबंधी और कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रदर्शित करने होंगे।जिला अधिकारी ने कहा कि मेडिकल दुकानों को ऐसी दवाओं, रोगी के नाम और फोन नंबर आदि का विवरण को रिकॉर्ड में रखना होगा जिन्हें कोरोना से संबंधित दवाएं बेची जाएँगी।
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/up-112-par-ab-bhojpuri-awadhi/