published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली(वार्ता): पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज कहा कि केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में दोषियों को ऐसी सजा दी जायेगी जो मिसाल बनेगी और और लोग दुबारा इस तरह का निर्मम कृत्य करने से डरेंगे। श्री सुप्रियो ने यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “केरल की घटना अमानवीय और जघन्य अपराध है। इस मामले में केंद्र सरकार की नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है। दोषियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। उन्हें ऐसी सजा दी जायेगी, जो मिसाल बनेगी।” केरल के साइलेंट वैली के जंगलों में गत 27 मई को किसी ने एक गर्भवती हथिनी को अनानास खिलाया था जिसमें अंदर पटाखे भरे थे। जब उसने अनानास खाने की कोशिश की तो उसके मुँह में पटाखों में विस्फोट हो गया। घायल हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की बाद में मौत हो गई थी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/