published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
भोपाल,(वार्ता): देश के एकमात्र व्यक्तिगत ओलम्पिक पदक विजेता खिलाड़ी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है। मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ बुधवार को यहां टी टी नगर स्टेडियम में बिन्द्रा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा के दौरान यह विचार व्यक्त किया। बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती सिंधिया ने कोरोना महामारी के दौरान वर्तमान में विश्व के खेलों की स्थिति, खिलाड़ियों को पुन: प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिये प्रशिक्षकों की तैयारी सहित अन्य विषयों पर बिन्द्रा से चर्चा की।
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/eight-para-athletes-to-be-given-national-sports-awards/
बिन्द्रा ने कहा कि कोरोना महामारी का असर विश्व में खेलों पर भी छाया हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निर्धारित प्रतिस्पर्धाओं को इस वर्ष नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। खिलाड़ियों के लिये यह एक कठिन समय है। जो खिलाड़ी ओलम्पिक तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें मानसिक तौर पर अब तैयार रहने की जरूरत है। बिन्द्रा ने कहा कि इस दौर में प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों की मेंटल साइकॉलाजी को समझकर प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करना होगी। प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों के शारीरिक प्रशिक्षण से ज्यादा मानसिक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी होनी चाहिये। उन्होंने खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती के ऑनलाइन कोर्स तथा प्रेरणादायक डाक्यूमेंटरी देखने की सलाह दी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/