आठ पैरा एथलीटों को दिया जाएगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): पैरा स्पोटर्स के इतिहास में पहली बार आठ पैरा एथलीटों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए इस बार सर्वाधिक आठ पैरा एथलीटों के नाम की सिफारिश की गयी है। राष्ट्रीय पुरस्कार का आयोजन 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में वर्चुअल तौर पर किया जाएगा। जिन आठ पैरा एथलीटों के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए की गयी है उनमें मरियप्पन थंगावेलु, संदीप चौधरी, मनीष नरवाल और सुयश जाधव जैसे प्रमुख पैरा एथलीटों का नाम शामिल है। राजीव गांधी खेल रत्न के लिए पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु के नाम की सिफारिश की गयी है जबकि अर्जुन अवॉर्ड के लिए पैरा एथलीट संदीप चौधरी, पैरा शूटिंग खिलाड़ी मनीष नरवाल और पैरा तैराक सुयश जाधव के नाम की सिफारिश की गयी है।

यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/international-basketball-player-raman-gupta-is-no-more/

द्रोणाचार्य लाइवटाइम अवॉर्ड के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग विजय मुनीश्वर और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी गौरव खन्ना जबकि ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए पैरा एथलीट जे रंजीत कुमार और सत्य प्रकाश तिवारी के नाम की सिफारिश की गयी है। भारतीय पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष और खेल रत्न दीपा मलिक ने कहा, “यह देश में पैरालम्पिक को बढ़ावा देने की दिशा में काफी प्रेरणादायक साबित होगा। यह हमारे एथलीट और कोचों को प्रेरित करने के लिए सही समय उठाया गया कदम है जो पैरालम्पिक में पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।” समिति के महासचिव गुरशरन सिंह ने कहा, “यह गर्व का पल है और आठ पुरस्कार के साथ समूचे भारतीय पैरा खेल समुदाय के लिए नयी शुरुआत है। सभी विजेताओं को पिछले कई वर्षों से की कड़ी मेहनत के लिए गर्व महसूस करना चाहिए। इससे अन्य एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/