@iocl.com, Petrol and Diesel Price Today: भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानी 07 सितंबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
Petrol and Diesel Price in India: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के आज (मंगलवार) के नए रेट जारी कर दिए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार यानी 05 सितंबर को पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की खुदरा कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी करने के बाद आज यानी 07 सितंबर को लगातार दूसरे दिन ऑटो ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है.
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से आज दाम स्थिर हैं. देश के सबसेईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित हैं.
वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों में भले ही कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं.
प्रमुख शहरों में आज (07 सितंबर) को पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्नई 98.96 93.26
बेंगलुरु 104.70 94.04
पटना 103.79 94.55
भोपाल 109.63 97.43
लखनऊ 98.30 89.02
रांची 96.21 93.57
चंडीगढ़ 97.40 88.35