उप्र में की गयी है 32 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच : प्रसाद

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

लखनऊ, (ST News): उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में अब तक 32 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की गयी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में रविवार को एक दिन में 91,020 सैम्पल की जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 32 लाख का आकड़ा पार करते हुए राज्य में अब तक 32,09,587 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में विगत 24 घंटों में कोरोना के 4,197 नये मामले आये है। राज्य में 47,878 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 19,635 मरीज होम आइसोलेशन, 1509 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 196 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/up-to-rs-60-crore-extinguishment-charge-so-far-awasthi/

श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 32,774 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, जिसमें से 13,139 मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 76,724 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कल 3161 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2984 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 177 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्रवाई के तहत 2,33,726 सर्विलांस टीम द्वारा 1,65,11,267 घरों के 8,31,19,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 7,83,503 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *