सपा बसपा में सिर्फ ट्विटर छाप नेता बचे हैं : मौर्य

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

कानपुर,(ST News): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दिशाहीन और मुद्दा विहींन दल हैं और इन दलों में सिर्फ ट्विटर छाप नेता बचे हैं। कानपुर में कोरोना की स्थिति और अस्पतालों में सुविधाओं का जायजा लेने आये श्री मौर्य ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि सपा व बसपा दोनों दिशाहीन पार्टी हो चुकी हैं और इनके नेता भी दिशाहीन हो चुके हैं। श्री अखिलेश यादव और सुश्री मायावती का नाम लिये बगैर उन्होने कहा कि कांग्रेस,सपा और बसपा दिशाहीन और मुद्दा विहीन दल है जहां सिर्फ ट्विटर छाप नेता ही बचे हैं। उन्होने दावा किया कि भाजपा देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है जो लोकप्रियता के शिखर पर विद्यमान है। वर्ष 2014,2017 व 2019 का चुनाव बुरी तरह हारने वाली सपा,बसपा और कांग्रेस 2022 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे क्योंकि विरोधियों की राजनीति दिशाहीन है। अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आज कोविड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई है। प्रदेश में कोरोना की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको देखते हुए सभी स्थानो पर एक जिम्मेदार अफसर जा रहे हैं जो सभी संबधित विभागों में समन्वय स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि कानपुर और लखनऊ में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/over-32-lakh-samples-have-been-investigated-in-up-prasad/

इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत में 48 घंटे के अंदर कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आ जानी चाहिए और इन 48 घंटों में जिस मरीज की जांच नहीं हुई है उसे उचित स्थान पर रखकर आइसोलेट रखे ताकि और लोगो तक इसका संक्रमण न फैले। इस दौरान लगातार संक्रमितों और उनके परिजनों से संवाद बनाएं रखें, संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। श्री मौर्य ने कहा कि कानपुर में लगातार मृत्यु दर के आंकड़े बढ़ रहे है उसकी जांच होगी।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी,लेवल थ्री के अस्पतालों की संख्या और सुविधाओं में इजाफा भी किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें और प्रसन्न रहें। इसकी कामना करता हूं लेकिन आप सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं जिसको लेकर मुझे आप लोगों की चिंता होती है.इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप सभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/