मेडिकल पैरिटी समझौता लगू किये जाने की मांग को लेकर कृषि उत्पादन आयुक्त से मिले पशु चिकित्सक

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

Published by Aprajita 

  • कर्मचारियों की कमी पर जताया असंतोष 
  • कृषि उत्पादन आयुक्त ने समस्या समाधान का दिया आश्वाशन 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पशु चिकत्सा परिषद के पदाधिकारियों ने कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा से मुलाकात कर संघ व सरकार के साथ मेडिकल पैरिटी पर हुए समझौते को अविलम्ब लागू किये जाने का मांग पत्र सौंपा। संध के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने कृषि उत्पादन आयुक्त को सौपे मांग पत्र में कहा कि पशु चिकित्सकों की दशकों से अनसुलझी कई ज्वलंत समस्याएं चली आ रही हैं जिनका समाधान बहुत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/the-supreme-court-on-tuesday-stayed-the-implementation-of-the-new-agricultural-laws/

संघ के महामंत्री डाॅ संजीव कुमार सिंह ने पशु चिकित्सा सेवा संवर्ग का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि पशु चिकित्सकों को सरकार द्वारा निजी प्रेक्टिस की अनुमति दिए जाने का शासनादेश के बाद 24 घण्टे इलाज के आदेश दिये जाने की विसंगति को समाप्त किये जाये। संघ के पदाधिकारियों ने कृषि उत्पादक आयुक्त को विभागीय कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि पशु चिकित्सकों के पास 50 से ज्यादा गोवंश आश्रय स्थलों की 24 घण्टे चिकित्सा, स्वास्थ्य परीक्षण, टैगिंग व बधियाकरण का दायित्व रहता है। जब कि कर्मचारियों की भारी कमी है। संघ के प्रतिमण्डल को कृषि उत्पादन आयुक्त ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का अश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष डा. आशीष सिंह, मीडिया प्रभारी डा. सतबीर डांगुर समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/animal-malik-director-administration-and-development-has-come-into-action-mode-as-soon-as-he-takes-charge/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *