पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल : राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक संपन्न 

उत्तर प्रदेश गोरखपुर लखनऊ न्यूज़
published by imran

इसे भी देखें – https://sindhutimes.in/tribute-to-gopal-das-neeraj-by-sindhu-times-on-its-2nd-death/

लखनऊ।  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज ‘पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की वर्ष 2020-21 की प्रथम तिमाही की बैठक सर्वप्रथम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। उक्त बैठक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली सर्वप्रथम राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक है।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0)  प्रवीण पाण्डेय ने   कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में कतिपय मामलों को छोड़कर लगभग सभी कार्य नियमानुसार हिंदी में निष्पादित किए जा रहे हैं। हिंदी को लागू करने के लिए लखनऊ मंडल का राजभाषा विभाग सतत सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। मण्डल में अधिकारियांे द्वारा अपने सामान्य निरीक्षणों में राजभाषा प्रगति संबंधी पैरा/चेकलिस्ट शमिल किया जाये और स्टेशनों पर स्थित हिंदी पुस्ताकालय का निरीक्षण भी किया जाये।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/beti-bachao-beti-padhao-and-patriotic-songs/

 बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा हमें खुशी है कि अब हमारे मण्डल में सभी कार्य ई-आॅफिस द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि ई-आॅफिस पर हिन्दी में भी कार्य सम्पादित करंे। दिनांक 26 नवम्बर 2019 को भारतीय गन्ना अनुसंधान, संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, लखनऊ की बैठक में केन्द्रीय सरकार के 70 कार्यालयों में से हमारे मंडल को तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हिंदी कार्यशालाओं के आयोजन के लिए भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इस मंडल को सम्मांनित किया गया। लखनऊ मंडल के लिए यह हर्ष का विषय है। हालांकि, इस दिशा में हमें और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि हमें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।
रेलवे बोर्ड से विभिन्न विषयों पर प्राप्त अंग्रेजी के निर्देशों को निचले स्तर पर सरलीकरण करके जारी करने की आवश्यवकता है। हमारे कार्यक्षेत्र में इसके लिए हिन्दी भाषा से बेहतर विकल्प नहीं है। आशा है कि आप सभी लोग राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेंगे तथा हिंदी का प्रयोग बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे।

23  को निरिक्षण पर निकलेंगे पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी 

लखनऊ ।  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 23 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा जं0-सुभागपुर खण्ड पर रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमण्डल  मोहम्मद लतीफ खान द्वारा 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा व मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मण्डल के शाखाधिकारी उपस्थित रहेगे।
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गोण्डा जं0-सुभागपुर स्टेशनों के मध्य आने वाले कर्व, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा सुभागपुर-गोण्डा जं0 खण्ड के मध्य स्पेशल टेªन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें   http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *